DigiYatra App: हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ( civil aviation minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को Digiyatra की ऑफिशियल शुरूआत कर दी है। इस ऐप की सहयता से अब यात्री बिना किसी बोर्डिंग पास के केवल फेस रिकग्निशन (face recognition) से एयरपोर्ट पर एंट्री कर सकेंगे।
इसकी शुरुआत सबसे पहले दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी से होने जा रही है। इसके दूसरे फेज की शुरुआत मार्च, 2023 में होगी, जिसमें गया, विजयवाड़ा, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे शामिल है। इसके बाद तीसरे फेज में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इस ऐप के ज़रिये यात्रियों के सफर को सुविधाजनक और प्रोसेस को पेपरलेस बनाना है।
DigiYatra क्या है ?
15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार जनता के सामने DigiYatra को पेश किया था। ये एक ऐप है। इसमें यात्री और उनके यात्रा की सारी जानकारी होती है। इसके लिए आपको पहले DigiYatra मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपने आधार नंबर की मदद से अपनी आइडेंटिफिकेशन को वेरिफाई करना होगा। फिर अपनी एक फोटो लेनी होगी और इसके बाद आपको बोर्डिंग पास स्कैन करना है। फिर हवाईअड्डे को आईडी देनी होती है।
DigiYatra का उद्देश्य क्या है ?
DigiYatra का मुख्य उद्देश्य है एयरपोर्ट पर प्रक्रिया को तेज करना। यात्रियों को लंबी लाइंस से राहत देना और डॉक्युमेंट्स, हार्ड कॉपी से मुक्ति देना। डिजिटल होने से यात्री की जानकारी मिलान करना आसान होगा। साथ ही उन लोगों की पहचान आसान होगी जो "No Flyer List" या फिर किसी और प्रतिबन्ध के साथ हैं।
यात्रियों का डाटा स्टोर नहीं होगा
DigiYatra ऐप के जरिए हवाई यात्रियों की जानकारी (Personal Identifiable Information) कहीं स्टोर नहीं की जाएगी। यात्री की आईडी और यात्रा से जुड़ी जानकारी, यात्री के फ़ोन पर ही एक सुरक्षित वॉलेट में जमा हो जाते हैं।