गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

धोनी ने किया एक नए करियर की शुरुआत

'Dhoni Entertainment' ने अपनी पहली,"Let's Get Married (LGM)" आने वाली फिल्म की झलक दर्शकों तक मोशन पोस्टर के जरिये पंहुचा दिया है
By: Tulsi Tiwari
| 28 Jan, 2023 3:31 pm

खास बातें
  • 'Dhoni Entertainment'
  • अपनी पहली,"Let's Get Married (LGM)"
  • 'Roar of the Lion', 'Blaze to Glory' और 'The Hidden Hindu' तीनो शार्ट मूवी हैं
  • LGM मूवी तमिल भाषा में होगी, जिसकी डबिंग और भी कई भाषाओँ में की जाएगी

'Head Shot' का नाम देने वाले एम एस धोनी ने छक्कों से तो लोगों के दिलों में राज़ किया ही है। अब लगता है की वह अपनी फिल्मों के ज़रिये भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना परचम लहराना चाहते हैं। उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में भी अपने आगमन की शुरुआत कर दी है। 2019 साल में उन्होंने और उनकी धर्मपत्नी साक्षी धोनी ने मिलकर 'Dhoni Entertainment' प्रोडक्शन हाउस की स्थापना कर दिया है।

'Dhoni Entertainment' ने अपनी पहली,"Let's Get Married (LGM)" आने वाली फिल्म की झलक दर्शकों तक मोशन पोस्टर के जरिये पंहुचा दिया है। बताया जा रहा है की यह एक प्रेम प्रसंग की मूवी होगी। इसमें पारिवारिक ड्रामा, इश्क़, सफर आदि, सब देखने को मिलेगा। यह फिल्म में तमिल स्टार हरीश कल्याण मुख्य भूमिका में रहेंगे, मल्यालम और तमिल अभिनेत्री इवाना भी फिल्म में मुख्य भूमिका करते हुए नज़र आएंगी। रमेश थमिलमणि, पुस्तक 'Atharva - The Origin' के लेखक फिल्म का निर्देशक है। फिल्म का विचार और अवधारणा (Concept) का श्रेय साक्षी धोनी को जाता है, उन्होंने ही कहानी का निर्माण किया है। 

पहले भी, Dhoni Entertainment तीन छोटी फ़िल्में जनता के सामने ला चूका है। 'Roar of the Lion', 'Blaze to Glory' और 'The Hidden Hindu' तीनो शार्ट मूवी हैं जो प्रोडक्शन हाउस दे चूका है। LGM मूवी तमिल भाषा में होगी, जिसकी डबिंग और भी कई भाषाओँ में की जाएगी, जैसे की सब जानते ही हैं धोनी के फैन पुरे जगत में है, ज़ाहिर है की धोनी की मूवी कैसे छोड़ सकता है कोई, तो मूवी को भी पुरे जगत के लिए अलग-अलग भषाओं में किया जाएगा। 

मूवी की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी थी, जहाँ एक तरफ IPL 2023 की T20 सीरीज जारी है वहीँ धोनी की तरफ से मूवी लोगों की उत्सुकता को बढ़ा रही है। फिल्म के पोस्टर से पता चला रहा है की फिल्म रोमांचक होगी। हालांकि, मूवी की रिलीज़ की तारीख आना अभी बाकि है।   

    

Tags: