Delhi Liquor Scam: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) को शराब नीति घोटाले (Liquor Scam ) में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने सिसोदिया के न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया है, यानी सिसोदिया को 17 अप्रैल तक अब जेल में बंद रहना होगा। बता दे कि आज,3 अप्रैल को दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत ख़त्म हो गयी थी। आज सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उनके न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया।
बता दे कि मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार हुए थे और गिरफ्तारी के बाद से अबतक जेल में बंद है। सीबीआई (CBI) की तरफ से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को जानकारी दी कि अभी जांच महत्वपूर्ण मोड़ पर है और इस वजह से वो सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वही इससे पहले सिसोदिया ने अपनी जमानत को लेकर कोर्ट को कहा था कि वो जांच में सीबीआई का पूरा सहयोग कर रहे है। साथ ही जांच एजेंसीज द्वारा सभी जांच पूरी हो चुकी है, ऐसे में उन्हें हिरासत में रखने का कोई फायदा नहीं है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
सुरक्षा हेतु पुलिस ने राउ एवेन्यु कोर्ट और बीजेपी मुख्यालय से पहले तक बैरिकेड लगा दिए हैं।
बता दे कि पिछले महीने दिल्ली की स्पेशल सीबीआई अदालत ने भी सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। 26 फरवरी को सीबीआई ने दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।