गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Delhi Acid Attack: दिल्ली के द्वारका में नाबालिग छात्रा पर एसिड अटैक, CCTV में कैद हुई घटना

देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बुधवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में एक लड़के ने नाबालिग छात्रा पर एसिड फेंक दिया। ये घटना सुबह 7:30 बजे की है।
By: Sangrilla Thakur
| 14 Dec, 2022 4:18 pm

खास बातें
  • दिल्ली में नाबालिग छात्रा पर एसिड अटैक
  • दो बाइक सवार लड़कों ने किया हमला
  • पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया

Delhi Acid Attack: देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बुधवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में एक लड़के ने नाबालिग छात्रा पर एसिड फेंक दिया। ये घटना सुबह 7:30 बजे की है। छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही थी, तभी दो बाइक सवार लड़के आते है और पीछे बैठा लड़का तेजाब फेंक देता है। ये पूरी घटना CCTV में कैद है। घटना की खबर पुलिस को सुबह 9 बजे मिली। एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।

बुरी तरह घायल हुई छात्रा

पुलिस ने बताया की घटना में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है। हालाँकि उसकी हालत स्थिर है। पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। छात्रा ने पहचान के 2 लोगों पर शक जाहिर किया है। द्वारका DCP ने बताया की लड़की का चेहरा 8 फीसदी जल गया है। 
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और सभी एंगल से जांच करने की कोशिश कर रही है। जांच के दौरान एक और लड़का मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया है।  

बेटी की आंखों में एसिड गया- छात्रा के पिता  

पीड़िता के पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सुबह एक साथ बाहर निकली थीं। छोटी बेटी भागते हुए घर पर आई और उसने बताया कि 2 लड़कों ने दीदी पर एसिड फेंक दिया है। उनके चेहरे भी ढके हुए थे इसलिए कुछ पता नहीं चल पाया। पिता ने बताया की लड़की की  हालत अभी बहुत खराब है और उसके दोनों आंखों में एसिड चला गया है। 

राज्य महिला आयोग ने सरकार से पूछे सवाल 

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने इस घटना पर चिंता जताते हुए सरकार से सवाल किया। मालीवाल ने घटना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका गया। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?"

राजधानी दिल्ली में इस तरह की बढ़ती घटनाएं इस बात का सुबूत है की मनचलों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन दिल्ली में महिला के साथ छेड़खानी और बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं। एसिड पर बैन लगने के बावजूद एसिड अटैक की बढ़ती घटनाएं कई तरह के सवाल खड़े करता है जिसका जवाब प्रशासन को देना होगा।

Tags: