इस बार, केवल एक नहीं, बल्कि तीन इंडियन फिल्में ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशन में हैं। फिल्म 'आरआरआर' का सॉन्ग 'नाटू नाटू' बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में है। वहीं शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है।
बता दें कि, 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित किया जा रहा है। वहीँ, भारत में 13 मार्च को टीवी में इसका प्रसारण किया जाएगा। ऑस्कर में भारत की उपस्थिति, एक खास बात है। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ऑस्कर्स2023 में मौजूद होने का खास आमंत्रण मिला है। उन्हें वहां पर बतौर पुरस्कार प्रस्तुतकर्ता (Award Presenter) के तौर वहां आमंत्रित किया गया है।
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट साझा की, जिसमें उनका खुद का नाम भी शामिल था। दीपिका की इस पोस्ट पर जहां रणवीर सिंह ने तालियां बजाते हुए प्रशंसा की, तो वहीं बहन अनीशा पादुकोण ने लिखा, ‘बूम…’ दीपिका ने यह भी बताया कि उन्हें अमेरिकी एक्ट्रेस एरियाना डेबोस के साथ ऑस्कर अवॉर्ड होस्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने RRR की जीत की उम्मीद भी जताई।
शेयर की गई अवार्ड प्रेसेंटर लिस्ट में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव भी शामिल हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “#ऑस्कर#ऑस्कर95.”