फिल्मों के दीवानों के लिए आयी अच्छी खबर। 20 जनवरी को सारे सिनेमा घर "Cinema Lover's Day" का जश्न मानाने वाले हैं जहाँ मात्र 99 रूपए में लोगों को मूवी दिखाने का तय किया है। ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से कुछ मूवी जैसे Avtar 2, साउथ की Varisu, Thunivu जैसी फिल्मों को सबकी आँखों के सामने लाने का सिर्फ 99 में तय किया है।
करेला और तमिलनाडु जैसे राष्ट्र में "Cinema Lover's Day" के चलते मात्र 99 रूपए में लोगों को मूवी दिखाने का तय किया है। तमिल नाडु, केरला जैसे राष्ट इसे लागु करने को लेकर राज़ी हैं, मूवी लवर वहां 100 रूपए में मूवी देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीँ तेलंगाना में 112 रूपए में रखा है टिकट का दाम।
सबका मन्ना है की सिनेमा वाले अपना मुनाफा बनाने के लिए इतने काम दाम में मूवी दिखने को त्यार है, पर PVR और सिनेमा घरों ने बताया है की उन्होंने ने यही पिछले साल भी किया था जिससे की सिनेमा में आने का चलन फिर से एक बार अपनी रफ़्तार पकड़ ले।