गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

फिल्मों के दीवानों के लिए आयी अच्छी खबर।

20 जनवरी को सारे सिनेमा घर "Cinema Lover's Day" का जश्न मानाने वाले हैं जहाँ मात्र 99 रूपए में लोगों को मूवी दिखाने का तय किया है।
By: MGB Desk
| 18 Jan, 2023 6:20 pm

खास बातें
  • फिल्मों के दीवानों के लिए आयी अच्छी खबर।
  • 20 जनवरी
  • सरे सिनेमा घर "Cinema Lover's Day" का जश्न मानाने वाले हैं
  • जहाँ मात्र 99 रूपए में लोगों को मूवी दिखाने का तय किया है।

फिल्मों के दीवानों के लिए आयी अच्छी खबर। 20 जनवरी को सारे सिनेमा घर "Cinema Lover's Day" का जश्न मानाने वाले हैं जहाँ मात्र 99 रूपए में लोगों को मूवी दिखाने का तय किया है। ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से कुछ मूवी जैसे Avtar 2, साउथ की Varisu, Thunivu जैसी फिल्मों को सबकी आँखों के सामने लाने का सिर्फ 99 में तय किया है। 

करेला और तमिलनाडु जैसे राष्ट्र में "Cinema Lover's Day" के चलते मात्र 99 रूपए में लोगों को मूवी दिखाने का तय किया है। तमिल नाडु, केरला जैसे राष्ट इसे लागु करने को लेकर राज़ी हैं, मूवी लवर वहां 100 रूपए में मूवी देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीँ तेलंगाना में 112 रूपए में रखा है टिकट का दाम।

सबका मन्ना है की सिनेमा वाले अपना मुनाफा बनाने के लिए इतने काम दाम में मूवी दिखने को त्यार है, पर PVR और सिनेमा घरों ने बताया है की उन्होंने ने यही पिछले साल भी किया था जिससे की सिनेमा में आने का चलन फिर से एक बार अपनी रफ़्तार पकड़ ले। 

Tags: