गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

चंडीगढ़ में थार ने युवती को मारी टक्कर, हुई घायल।

जहाँ कुत्तों की मदद कर, खाना खिलते हुए एक लड़की की भयानक तरीके से टक्कर मार कर जान लेने की कोशिश की गयी। हादसे को अंजाम देते ही वाहन चालक बड़ी ही होशियारी से वहां से भाग निकला।
By: MGB Desk
| 16 Jan, 2023 4:51 pm

खास बातें
  • हिट एंड रन के कई केस सामने आते रहते हैं।
  • कुत्तों की मदद कर, खाना खिलते हुए एक लड़की की भयानक तरीके से टक्कर मार कर जान लेने की कोशिश की गयी।
  • यह घटना रात में 11:39 में हुई जहाँ एक SUV थार से हुई।
  • हादसे को अंजाम देते ही वाहन चालक बड़ी ही होशियारी से वहां से भाग निकला।

आए दिन ही, हिट एंड रन के कई केस सामने आते रहते हैं। यहाँ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जी हाँ चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्किट से भी कुछ ऐसा ही समने आया है। जहाँ कुत्तों की मदद कर, खाना खिलते हुए एक लड़की की भयानक तरीके से टक्कर मार कर जान लेने की कोशिश की गयी। हादसे को अंजाम देते ही वाहन चालक बड़ी ही होशियारी से वहां से भाग निकला। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस तक हिट एंड रन मामले की खबर पहुंचाई।
  
25 साल,की लड़की तेजस्विता कुशवाहा के रूप में उसकी पहचान हुई। परिजनों से वार्ता करने पर पता हुआ की लड़की ने वास्तुकला (Architecture) से आगे की शिक्षा हासिल करी थी और फ़िलहाल में, वह सिविल सेवा परीक्षा की त्यारी कर रही थी। हादसे की फुटेज CCTV कैमरे में कैद, भी लड़की के पिता ओजस्वी कुशवाहा ने निकलवाई। युवती का इलाज चंडीगढ़ के जीएमएसएच-16 में हो रहा है। यह घटना रात में 11:39 में हुई जहाँ एक SUV थार ने लड़की को टक्कर मार गंभीर रुप से सर पर घायल किया जिस वजह से उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हुए हैं। पर इस दुर्घटना को देख उसके मम्मी पप्पा ने पुलिस को हिट एंड रन के सारे मामलों में कार्यवाही करने को बोला वहीं चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 

इस मामले में , पता चला है की अभी तेजस्विता खतरे से बहार हैं। उनके माता-पिता ने बताया की वह अब होश में हैं और ठीक हैं।  

   

Tags: