भारत के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक "बिग बॉस ' का इंतज़ार फैंस बेसब्री से करते है। इस साल Bigg Boss का 16th सीजन आने वाला है जिसका प्रोमो already रिलीज़ हो चूका है। ख़बरों की माने तो "बिग बॉस 16", 1 अक्टूबर से प्रसारित होगा। इस साल भी इस शो को होस्ट बॉलीवुड के सुल्तान यानि की सलमान खान ही करेंगे। इस सीजन में कौन कौन सेलेब्स कंटेस्टेंट्स के रूप में आएंगे इसका confirmation तो अब 1 अक्टूबर को ही होगा। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे है जो लगभग कन्फर्म बताये जा रहे है।
सबसे पहला नाम जो कन्फर्म बताया जा रहा वो है टीवी सीरियल " गुड्डन तुमसे न हो पायेगा" में गुड्डन का रोल करने वाली "कनिका मान" का। कनिका हाल में ही खतरों के खिलाडी सीजन 12 में दिखी थी।
कनिका के बाद टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर शिविन नारंग को भी बिग बॉस `16 में देखे जाने की खबरे आ रही है। शिविन खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में दिखें थे। सीरियल "बेहद 2" में उनके रूद्र के किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया था।
इस लिस्ट में अगले कंटेस्टेंट का नाम है मदीराक्षी मुंडले। मदीराक्षी अपने शो "सिया के राम" के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साउथ की फिल्में भी की हैं।
बिग बॉस 16 में अगली कंटेस्टेंट होगी प्रकृति मिश्रा। प्रकृति उड़िया फिल्मो की एक्ट्रेस है। उन्हें सीरियल "बिट्टी बिजनेस वाली" में देखा गया था। जुलाई 2022 मे इनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे भुवनेश्वर की सड़को पर इन्हे पीटे जाने का दावा किया गया था। अपने शादीशुदा को-एक्टर बाबूशान मोहंती के साथ अफेयर को लेकर भी प्रकृति विवादों में रही है।
अगला नाम जो बिग बॉस 16 में नज़र आ सकता वो है शालीन भनोट का। शालीन बिग बोस 13 की कंटेस्टेंट रही दलजीत कौर के एक्स हस्बैंड है। शालीन ने कई टीवी serials में काम किया है।
इन सेलिब्रिटीज के अलावा और भी कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे है जो बिग बॉस 16 में भाग ले सकते है जैसे की करण पटेल , मुनावर फारुकी , जन्नत जुबैर ,फैसल शेख, राजीव सेन, चारु आसोपा सेन, टीना दत्ता। लेकिन इन नामो को लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है। हालाँकि कॉमेडियन और लॉकअप के विनर रहे मुनावर फारुकी के नाम को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है। हो सकता है वो इस साल के बिग बोस में नज़र आ जाये।