गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

CBI Raid:दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पड़ी CBI की रेड, सिसोदिया ने दी जानकारी, CBI ने किया इंकार

CBI Raid: शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने रेड डाली। इस बात की जानकारी देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा "आज फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है। उनका स्वागत है।"
By: Sangrilla Thakur
| 14 Jan, 2023 6:30 pm

खास बातें
  • मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड
  • CBI ने छापेमारी से किया इंकार

CBI Raid: शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने रेड डाली। इस बात की जानकारी देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा "आज फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है। उनका स्वागत है।" आगे सिसोदिया ने लिखा -"इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छापेमारी करा ली।" सिसोदिया ने कहा की उनके खिलाफ न कुछ मिला है और न मिलेगा क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं  किया है बल्कि ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। हालाँकि सिसोदिया के दावों का खंडन करते हुए सीबीआई ने कहा की हमने कोई छापेमारी नहीं की है। 

सीबीआई रेड को लेकर आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। AAP ने ट्वीट कर कहा कि एक बार फिर मोदी की CBI मनीष सिसोदिया के दफ़्तर पहुंची। पार्टी ने CBI से सवाल किया कि इन्होंने अबतक ये नहीं बताया कि पिछली Raid में क्या मिला था? क्योंकि मनीष जी के घर, दफ्तर, बैंक लॉकर और गांव तक की छानबीन करने के बाद भी इन्हें सिर्फ़ एक 'झुनझुना' मिला था। 

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कथित आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर ही एलजी सक्सेना ने जांच की सिफारिश की थी। आबकारी नीति ( Excise Policy) के मामले में सीबीआई ने पिछले साल सिसोदिया के घर छापेमारी की थी। साथ ही दिल्ली-एनसीआर की 20 जगहों पर भी सीबीआई ने रेड डाली थी। 

असल में मनीष सिसोदिया पर ये आरोप है कि उन्होंने नई एक्साइज ड्यूटी में घोटाला किया है। बता दे कि मनीष सिसोदिया के पास ही आबकारी विभाग (excise department) है। मुख्य सचिव ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें GNCTD एक्ट 1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियम तोड़ने की बात बताई गयी थी।
 

Tags: