गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Nitish Kumar बोले- न PM बनना है, न CM, मेरा मकसद है BJP को हराना

मंगलवार को बिहार में महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों के सामने एक बड़ा एलान किया है। नीतीश ने कहा कि वो ना तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार है और ना ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनना चाहते है। उन्होंने आगे कहा कि उनका एक ही मकसद है और वो है बीजेपी ( BJP) को हराना।
By: Sangrilla Thakur
| 13 Dec, 2022 4:45 pm

खास बातें
  • मैं PM कैंडिडेट नहीं:नीतीश कुमार
  • नीतीश ने कहा -BJP को हराना लक्ष्य है
  • बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ही नेता होंगे:नीतीश कुमार

Nitish Kumar: मंगलवार को बिहार में महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई।  इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों के सामने एक बड़ा एलान किया है। नीतीश ने कहा कि वो ना तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार है और ना ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनना चाहते है। उन्होंने आगे कहा कि उनका एक ही मकसद है और वो है बीजेपी ( BJP) को हराना। साथ ही तेजस्वी यादव के बारे में उन्होंने कहा की वो उन्हें  अगले विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ाना चाहते है।

बता दे की सोमवार को नीतीश कुमार नालंदा के एक डेंटल मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन में तेजस्वी के साथ गए थे। उद्घटान के बाद भाषण में नीतीश कुमार ने दो बार तेजस्वी के संबंध में जैसे बोला उससे ये अटकलें और तेज हो गई थीं। नीतीश कुमार ने बिहार राज्य के भविष्य की ओर इशारा करते हुए बोला कि आगे जो कुछ भी काम होगा, उसे तेजस्वी यादव पूरा करते रहेंगे। 

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ही नेता होंगे। इससे उन्होंने एक तरह से यह संकेत दे दिया कि वो अगले बिहार चुनाव में नेता नहीं रहेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 में बीजेपी को हटाना और तेजस्वी को अगले विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ाना ही उनका लक्ष्य है। इसी के साथ उन्होंने बैठक में कहा कि आगे कुछ भी होगा वो तेजस्वी करते और करवाते भी रहेंगे। किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। वहीं लोग आपस में झंझट या लड़ाई कराना चाहे तो मत करना। नीतीश ने आगे कहा जब कोई आपस में विवाद कराने की कोशिश करे तो उससे भी बचिएगा, सबको मिलकर एक साथ एकजुट होकर काम करना होगा। 

नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रतिक्रिया भी आने लगी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में आने वाला समय तेजस्वी यादव का है। हालांकि यह नीतीश कुमार का अपना व्यक्तिगत स्टैंड है और जब महागठबंधन के कोर ग्रुप की बैठक होगी तो उसमें फैसला लिया जाएगा।

Tags: