गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Bigg Boss 16 Elimination: इस हफ्ते ये हसीना होगी बिग बॉस के घर से बेघर, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Bigg Boss 16 Elimination: भारत का चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 को फैंस का ढेरो प्यार मिलता है। टीआरपी चार्ट पर यह शो अपना दबदबा बनाए रखता है। अब खबर आ रही कि इस हफ्ते आठ सदस्यों में से एक हसीना का घर से पत्ता कटेगा।
By: Sangrilla Thakur
| 18 Jan, 2023 6:06 pm

खास बातें
  • सौंदर्या शर्मा हो सकती है घर से बेघर
  • शालीन, टीना, सुम्बुल, सौंदर्या है नॉमिनेटेड

Bigg Boss 16 Elimination: भारत का चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 को फैंस का ढेरो प्यार मिलता है। टीआरपी चार्ट पर यह शो अपना दबदबा बनाए रखता है। शो में होने वाली नोकझोंक, झगडे, प्यार और तकरार को लोग बेहद पसंद करते है। इस साल बिग बॉस में अबतक 17 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया। धीरे धीरे एक एक कर प्रतिभागी घर से बेघर होते रहे और अब घर के भीतर आठ सदस्य बचे है।  

अब खबर आ रही कि इस हफ्ते इन आठ सदस्यों में से एक हसीना का घर से पत्ता कटेगा। दरअसल इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए  शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में सब जानना चाह रहे की कौन सदस्य घर से बेघर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा को सबसे कम वोट मिल सकते है और दोनों बॉटम टू कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं। 

ऐसे में खबर आ रही कि इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सौंदर्या शर्मा घर से बाहर हो सकती हैं। शो में सौंदर्या का खेल और पार्टिसिपेशन कुछ खास नहीं रहा है। साथ ही बाकी नॉमिनेटेड सदस्यों के मुकाबले  उनका फैन बेस काफी कम है। बता दे कि बिग बॉस हाउस में सौंदर्या की दोस्ती सिर्फ अर्चना गौतम से है। इसके अलावा उनकी घर के किसी अन्य सदस्य से कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है।  गौतम विग और सौंदर्य के रिश्ते ने खूब सुर्खिया बटोरी थी ,लेकिन गौतम के घर से बेघर होने के बाद सौंदर्या गेम में कुछ खास एक्टिव नहीं दिखती। खैर ,सौंदर्या इस हफ्ते एलिमिनेट होगी या नहीं, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।

बता दे कि इस हफ्ते कैंप्टेसी के साथ- साथ टिकट टू फिनाले टास्क भी हो रहा है। साजिद खान के जाते ही मंडली के सदस्यों में फूट पड़ गई है और इसका फायदा घर के बाकी सदस्यों को मिलेगा। पिछले हफ्ते अब्दू रोजिक और साजिद खान घर से बेघर हो गए थे। उन दोनों के बाद कम वोटो के आधार पर श्रीजिता डे भी एलिमिनेट हो गई थी।

Tags: