गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

वर्ष 2006 में शुरू हुआ बिग बॉस का शो

सीज़न 16 की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर1,से ही हुई। तीन महीने के हिसाब से इसे दिसंबर के अंत तक फिनाले की तरफ बढ़ जाना चाहिए था। लेकिन..
By: Tulsi Tiwari
| 25 Feb, 2023 4:32 pm

खास बातें
  • विख्यात रियलिटी शो बिग बॉस
  • सीज़न 16 की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर से ही हुई
  • शो की सफलता को लेकर जश्न मनाते हुए, पार्टी में नजर आए

विख्यात रियलिटी शो बिग बॉस, जो वर्ष 2006 में शुरू हुआ। जैसा की पूरा भारत ही जनता है की, बिग बॉस में सितारें हिस्सा लेते हैं, जो एक साथ ही एक घर में लगभग तीन महीने तक रहते हैं और उनका उस समय के लिए, बाहरी दुनिया से कोई वास्ता नहीं रहता है। इस शो के होस्ट बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ही है। बिग बॉस रियलिटी शो की प्रसिद्धि के कारण ही, शो के अभी तक 16 सीज़न पुरे हो चुके हैं। 

सीज़न 16 की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर1,से ही हुई। तीन महीने के हिसाब से इसे दिसंबर के अंत तक फिनाले की तरफ बढ़ जाना चाहिए था। लेकिन बिग बॉस 16 का ये सफर 12 फरवरी 2023 तक चलता रहा। फैंस ने हर बार से ज़्यादा इस सीजन को देख कर मज़े किये। बता दें, बिग बॉस 13 के बाद 16वां सीज़न काफी चर्चा में है। चाहे शो का खिताब किसी के भी हाथ आया हो लेकिन हर कंटेस्टेंट फैंस का चहेता बन गया है।  

बिग बॉस 16 भले ही इस महीने की शुरुआत में खत्म हो चुका है। लेकिन इस सीजन का क्रेज फैंस और दर्शकों के बीच अभी तक खत्म नहीं हुआ है। इस शो के कंटेस्टेंट लगातार पार्टी और गैट टू गैदर का हिस्सा बनते हुए चर्चा में हैं। इसी बीच शो के टॉप 5 यानी, प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर श्रीजीता डे तक, सभी कंटेस्टेंट शो की सफलता को लेकर जश्न मनाते हुए, पार्टी में नजर आए, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गयीं हैं। वहीं फैंस इन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, निमृत कौर आहलूवालिया समेत शो के बाकी कंटेस्टेंट केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। सभी सितारों ने एक से बढ़ कर एक परिधान पहने वीडियो में नज़र आ रहें हैं। 

Tags: