गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

MS Dhoni की वापसी : BCCI का प्लान, धोनी के जरिये T20 टीम को आक्रामक बनाएगी

MS Dhoni Returns: T20 वर्ल्ड कप में बिना कप जीते लौटी टीम इंडिया से फैंस के साथ-साथ BCCI भी नाखुश नज़र आ रही है। खबरें ऐसी आ रही की BCCI टी-20 टीम को बदलने की योजना बना रही है। ICC के कई इवेंट्स में असफल होने के बाद अब BCCI  इंडियन क्रिकेट के उस पूर्व खिलाड़ी का दरवाज़ा खटखटा रही है जिन्होंने दो बार भारत को वर्ल्ड चैंपियन (2007, 2011) बनाया है।
By: Sangrilla Thakur
| 15 Nov, 2022 7:08 pm

खास बातें
  • BCCI टी-20 टीम को बदलने की योजना बना रही है
  • धोनी लिमिटेड ओवर के कोच या डायरेक्टर हो सकते है
  • BCCI इंग्लैंड की तरह फियरलेस क्रिकेट टीम बनाना चाहती है

MS Dhoni Returns: T20 वर्ल्ड कप में बिना कप जीते लौटी टीम इंडिया से फैंस के साथ-साथ BCCI भी नाखुश नज़र आ रही है। खबरें ऐसी आ रही की BCCI टी-20 टीम को बदलने की योजना बना रही है। ICC के कई इवेंट्स में भारत के असफल होने के बाद अब BCCI  इंडियन क्रिकेट के उस पूर्व खिलाड़ी का दरवाज़ा खटखटा रही है जिन्होंने दो बार भारत को वर्ल्ड चैंपियन (2007, 2011) बनाया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड टी-20 टीम को आक्रामक और बेहतर बनाने के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को फिर से टीम से जोड़ सकता है। बोर्ड भारतीय क्रिकेट में स्थायी भूमिका के लिए धौनी को बुलाने पर विचार कर रहा है। इससे पहले BCCI  ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी धोनी को मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ भेजा था। 

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है की BCCI भारतीय टीम को इंग्लैंड की तरह फियरलेस क्रिकेट खेलने वाली टीम बनाना चाहती है। और इसमें ही वो धोनी की एक्सपर्ट स्किल्स और कुशलता की मदद लेने पर विचार कर रही है और जल्द ही इसपर फैसला भी लेगी। रिपोर्ट के अनुसार कैप्टन कूल को BCCI लिमिटेड ओवर यानी टी-20 और वनडे के लिए कोच या डायरेक्टर भी बना सकता है।

खबरों की माने तो BCCI इंग्लैंड की तरह ही लिमिटेड ओवर और टेस्ट की अलग-अलग टीम बनाने की सोच रही है। इतना ही नहीं, इन टीमों के लिए अलग-अलग कोच और स्टाफ भी अपॉइंट किए जा सकते है।  इस महीने होने वाली मीटिंग में इसपर फैसला लिया जा सकता है।

बता दे की भारतीय टीम ने साल 1983 में पहली बार कपिल देव की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद साल 2011 में धोनी की कप्तानी में यह खिताब भारत ने दोबारा अपने नाम किया था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी धोनी की कप्तानी में ही जीता था। एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी-20 से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट खेलकर इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था। 

Tags: