गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

BBC Documentary: BBC डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा, स्क्रीनिंग करना चाहते थे छात्र, धारा 144 लागू

BBC Documentary: 2002 में हुए गुजरात दंगो पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद अब गहराता जा रहा है। दरअसल शुक्रवार को ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ (India: The Modi Question) नाम से बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में होने वाली थी।
By: Sangrilla Thakur
| 27 Jan, 2023 6:15 pm

खास बातें
  • BBC डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा हुआ
  • पुलिस ने धारा 144 लागू की

BBC Documentary: 2002 में हुए गुजरात दंगो पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद अब गहराता जा रहा है। दरअसल शुक्रवार को ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ (India: The Modi Question) नाम से बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में होने वाली थी। इसकी पूरी तैयारी DU के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में हो चुकी थी। बड़ी संख्या में छात्र भी जमा हुए थे, हालांकि प्रशासन ने स्क्रीनिंग करने की अनुमति नहीं दी। इससे गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। 

छात्रों का कहना है कि वो ये डॉक्यूमेंट्री देखना चाहते थे, लेकिन पुलिस उन्हें देखने से रोक रही है। साथ ही कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस का कहना है कि डॉक्यूमेंटरी प्रतिबंधित है ,इसे देखने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने विश्वविद्यालय की आर्ट्स फैकल्टी के पास धारा 144 लागू कर दिया है। अब यहां भीड़ को जमा नहीं होने दिया जायेगा। 

जेएनयू और जामिया से डीयू पंहुचा विवाद 

बता दे इससे पहले बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग जेएनयू और जामिया में भी होने वाली थी। वहाँ पर भी इसे लेकर खूब विवाद और हंगामा भी हुआ था। अब ये विवाद दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंच गया है। बता दे कि NSUI ने KSU के साथ मिलकर फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में आज स्क्रीनिंग के लिए 4:00 बजे का समय दिया था, हालांकि इसका आयोजन नहीं हो सका। विवादों को रोकने के लिए गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस द्वारा धारा 144 भी लगा दी गई है। साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दे पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने पहले ही दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की बात कही है।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दिखाई गई डॉक्यूमेंटरी 

बता दे कि एक दिन पहले ही गुरुवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई थी। इस स्क्रीनिंग में 400 से अधिक छात्र मौजूद थे। इसके जवाब में RSS की स्टूडेंट्स विंग और ABVP कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग की।

Tags: