गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

नमाज़ पढ़ने को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है

जहाँ लाउडस्पीकर को लेकर बहस थी, वहीं अब इस्लाम धर्म के रीती-रिवाज़ों पर बात आ गयी है
By: Tulsi Tiwari
| 27 Mar, 2023 4:14 pm

खास बातें
  • नमाज़ पढ़ने को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है
  • वहीं अब इस्लाम धर्म के रीती-रिवाज़ों पर बात आ गयी है

नमाज़ पढ़ने को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। जहाँ लाउडस्पीकर को लेकर बहस थी, वहीं अब इस्लाम धर्म के रीती-रिवाज़ों पर बात आ गयी है। 

अरबी भाषा से निकले इस शब्द का मतलब ‘ठहराव या आराम’ होता है। तरावीह की दुआ हर चार रकात के बाद जलसा की सूरत में बैठकर पढ़ी जाती है। ईशा की नमाज के बाद तरावीह पढ़ी जाती है और बीच में रुककर दुआ पढ़ी जाती है। 

आरोप है कि, मुरादाबाद में 25 मार्च को तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर बजरंग दल से जु़ड़े लोगों ने कथित रूप से हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस द्वारा नमाज को रोक दिया गया था। नमाज के लिए आए लोगों ने आरोप लगाए कि बजरंग दल से जुड़े लोग उन्हें नमाज पढ़ने से रोक रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र की लाजपत नगर चौकी स्थित ज़ाकिर आयरन स्टोर में 25 मार्च के दिन तरावीह पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। स्टोर के मालिक ज़ाकिर हुसैन ने अपने गोदाम में 25 से 30 लोगों का कार्यक्रम आयोजित किया था। ये आयरन स्टोर ज़ाकिर हुसैन के घर के नीचे ही है। पुलिस ने बताया कि हिंदू बहुल इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

नमाज पढ़े जाने की जानकारी पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना 25 मार्च की रात कार्यकर्ताओं के साथ गोदाम के बाहर पहुंच गए। इन लोगों ने वहां पर नई परंपरा शुरू करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद गोदाम के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। 

Tags: