गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Axar Patel Wedding: शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर अक्षर पटेल, मेहा पटेल संग लिए सात फेरे

Axar Patel Wedding: इन दिनों भारतीय क्रिकेटरों की शादियों का सीजन चल रहा है। कुछ दिन पहले ही, 23 जनवरी को भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) संग शादी की थी। अब टीम इंडिया के बेहतरीन ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी शादी के बंधन में बंध चुके है।
By: Sangrilla Thakur
| 27 Jan, 2023 3:06 pm

खास बातें
  • शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर अक्षर पटेल
  • डायटीशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट मेहा पटेल से शादी की

Axar Patel Wedding: इन दिनों भारतीय क्रिकेटरों की शादियों का सीजन चल रहा है। कुछ दिन पहले ही, 23 जनवरी को भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty ) संग शादी की थी। और अब टीम इंडिया के बेहतरीन ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी शादी के बंधन में बंध चुके है। अक्षर ने मेहा पटेल संग 26 जनवरी को सात फेरे लिए। 

अक्षर और मेहा की मेहंदी सेरेमनी शादी से एक दिन पहले यानि 25 जनवरी को हुई थी। दोनों की मेहंदी सेरेमनी और शादी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बता दें कि अक्षर-मेहा की शादी गुजराती रीति-रिवाज के साथ वडोदरा में हुई। अक्षर पटेल की वेडिंग फंक्शन्स में उनके साथी खिलाड़ी जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी पहुंचे थे। उनादकट ने अक्षर पटेल और मेहा के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा "Welcome To The Club."

बता दे कि अक्षर पटेल और मेहा की सगाई पिछले साल 20 जनवरी को अक्षर के बर्थडे के मौके पर हुआ था। दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। बात मेहा पटेल कि करे तो वो पेशे से जानी-मानी डायटीशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही रील्स बनाकर पोस्ट करती है।  

अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर ने ODI डेब्यू किया था। अक्षर अपनी शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट मैच में डेब्यू पर पांच विकेट लिए थे और ऐसा करने वाले वो भारत के नौवें गेंदबाज है। उन्होंने 8 टेस्ट मैच में 47 विकेट , 49 वनडे में 56 विकेट और 40 टी20 में 37 विकेट चटकाए हैं। 

बता दे कि अक्षर-मेहा की शादी में कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हुए थे, जैसे -मोहम्मद कैफ, जयदेव उनादकट आदि। हालाँकि उन्होंने और भी कई खिलाड़ियों को निमंत्रित किया था लेकिन बिजी शेड्यूल होने के कारण वे शादी में शामिल नहीं हो सके। अक्षर पटेल और मेहा पटेल की शादी और डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए है। 

Tags: