कांग्रेस नेता राहुल गाँधी कुछ समय से आय दिन चर्चा में बने हुए है भारत जोड़ो यात्रा को लेकर। हर रोज इस यात्रा से जुड़ा एक नया मामला या बेहेस सामने आता रहता है। फिलहाल खबर सामने आई है की हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM)के प्रमुख चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है। असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी से पूछा है कि अगर उन्होंने खुद को मार डाला है तो वो क्या है, जिन्न हैं?
बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक विवादित बयां में कहा था की उन्होंने अपने आप को मार दिया है। इस बयां का मजाक उड़ाते हुए असदुद्दीन ने राहुल पर तंज कसा है। आपको बता दे इस समय राहुल गांधी की पदयात्रा पंजाब के जालंधर में पहुंची हुई है। और इसके बाद उनकी यात्रा वहा से कश्मीर के लिए रवाना होगी।अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार मीडिया पर छाए हुए है और उनसे रूबरू होते रहते है।
दरससल यात्रा के दौरान हाल ही में राहुल गांधी ने हरियाणा में एक विवादित बयान दिया था, जो सुर्खियों में बखूबी छाया हुआ था। बता दे उन्होंने अपने इस बयान में कहा था, की 'राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने बहुत पहले मार दिया उसे। अब वह है ही नहीं वह चला गया है। और अभी जिस व्यक्ति को आप लोग देख रहे हो, वो राहुल गांधी है ही नहीं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनका ये बयान केवल वहीं समझ सकते है जिन्होंने हिंदु धर्म का अध्ययन किया होगा अब यह बयां सुर्खियों में आने के बाद राहुल के इसी बयान अब ओवैसी मजाक उड़ा रहे है।
ओवैसी हैदराबाद के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहते है , 'अब ये कांग्रेस के नेता जो 50 साल के हो गए हैं और अब बोल रहे हैं मुझे सर्दी से डर नहीं लगता है। 50 साल में कोई बोलता है कि मैं सर्दी को मार दिया...अपना नाम लेकर बोले मैं उसको मार दिया...मैं वो हु ही नहीं.. ओवैसी कहते है की यवह राहुल नहीं है तो कौन है वह जिन है ? इसके साथ ही औवेसी ने कहा कि यह है कांग्रेस पार्टी का हाल।
फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को राहुल गाँधी ने 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू किया था और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ इसे खत्म किया जायेगा