बीते साल, 26 जनवरी को न्यूयोर्क से दिल्ली जा रही एयर लाइन्स की 'दिल्ली फ्लाइट AI 102' के बिज़नेस क्लास में नशे में धुत शंकर मिश्रा नामक व्यक्ति ने 70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने की कोशिश की। महिला ने इसपर फ्लाइट के क्रू मेंबर्स से सवाल दागे और कड़ा कदम लेने को बोला। हालाँकि उन्होंने इसपर कुछ नहीं किया। पुलिस के पास मामला दर्ज होने के बाद, आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश मिला।
"Wells Fargo" मल्टिनॅटिनल फाइनेंसियल कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट शंकर मिश्रा का यह शर्मनाक काम उनकी उपाधि पर जंचता नही, इसलिए Wells Fargo कंपनी के डायरेक्टर्स ने अपने वाईस प्रेजिडेंट को ऐसी हरकत करने पर टर्मिनेट यानि, बेदखल कर दिया है। कंपनी ने अपनी ओर से सफाई देते हुए यह भी कहा की हम अपने कर्मचारियों से और बड़ी कुर्सी पर बैठे लोगो से सम्माननीय और प्रतिष्ठित काम की अपेक्षा करते हैं, न की जैसा शंकर मिश्रा ने किया।
पुलिस की पड़ताल से पता चला कि शंकर मिश्रा मुंबई में कुलरा के रहने वाले है। ये वारदात होने के बाद से ही आरोपी का अता पता मुंबई में कही नहीं मिला, जबकि पुलिस ने उसे खोज निकालने के लिए अपनी फ़ोर्स भी भेजी थी। लेकिन फिर भी वो हाथ नहीं लगा। लगभग 42 दिन बाद 3 जनवरी को उसका मोबाइल फ़ोन बैंगलोर में एक्टिव दिखा । पुलिस ने देरी न करते हुए उसे संजय नगर थाना क्षेत्र से पकड़ निकाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है।
जब श्याम नवल मिश्रा आरोपी के पिता तक यह खबर पहुंची तो, अपने बेटे की ज़मानत के लिए अर्जी डाल दी और इस किस्से को जानने के बाद भी उन्होंने अपने बेटे की तरफ बयान देते हुए कहा की वो कई रातो से सोया नहीं, नशे में था, उसने कुछ नहीं किया है। उनके पिता ने, पुलिस के सामने कुछ ऐसे सवाल भी रखे जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देंगे जैसे की, जब उसने पेशाब करने की कोशिश की, तो सूत्रों के हिसाब से वो उस औरत के बगल बैठे इंसान के बगल में बैठें थे, तो कैसे उस औरत पर ही सिर्फ,पेशाब की छीटे पड़ सकती हैं। जबकि वही, बगल बैठे व्यक्ति पर कुछ नहीं पड़ा ?
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा इनसब पर कदम उठाते हुए, एयर इंडिया के अध्यक्ष को इसमें टिप्पड़ी करने और महिला से अभद्रता के कानून के मुताबिक दोषी के खिलाफ करवाई करने के आदेश दिए है। आयोग ने एयर इंडिया से विस्त्रत करवाई की रिपोर्ट 7 दिनों के अन्तराल में मांगी है।
इसमें ही, एक खबर फिलहाल में यह मिलरही है की शंकर के साथ बैठे उनके को-पैसेंजर, डॉ. सौगात भट्टाचार्य वारदात के लिए चश्मदीद गवाह है जो सामने आये हैं। उन्होंने पुलिस को बताया की शंकर मिश्रा उनके साथ ही उस फ्लाइट में मौजूद थे । 'हाँ, ये काम उनका ही था, उन्होंने ने नशीला पदार्थ ( whiskey) की 4 ड्रिंक्स लगाकर नशे में बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब की, महिला डरी हुई थी और उन्होंने शांति से बिना चिल्लाए, एयर होस्टेस को सब बताया। उसी बीच पेशाब करने वाला इंसान आराम से सो रहा था।' पुलिस की पूछताछ गवाह से अभी भी जारी है।