गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक ने लहराईं नोटों की गड्डियां, "नोटकांड" को BJP ने बताया राजनितिक स्टंट

Delhi Assembly:आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र में नोटों की गड्डियां लहराईं। गोयल के इस "नोटकांड" पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
By: Sangrilla Thakur
| 18 Jan, 2023 3:37 pm

खास बातें
  • दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक का "नोटकांड"
  • AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने लहराईं नोटों की गड्डियां

Delhi Assembly:आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा के सत्र में नोटों की गड्डियां लहराईं। गोयल के इस "नोटकांड" पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। गोयल ने दावा किया कि लहराए गए नोट रिश्वत में मिले पैसे हैं। उन्हें खरीदने की कोशिश की गई। गोयल ने आरोप लगाया कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में माफिया पैसे लेकर नौकरियां दे रहा है और उन्हें चुप रहने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की गई।

विधानसभा में मोहिंदर गोयल रिश्वत वाले नोट से भरे पैकेट लेकर आये थे। उन्होंने इसके पीछे के मकसद को बताया। गोयल ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिये किया ताकि व्यवस्था को करप्शन फ्री बनाया जाए।  उन्होंने ने कहा "नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है। सरकार का क्लॉज (Clause) है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता। इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है। " गोयल ने ये भी कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को LG वीके सक्सेना के सामने भी उठाया था।

BJP ने बताया राजनितिक स्टंट

BJP ने AAP के विधायक मोहिंदर गोयल के इस कारनामे को राजनितिक स्टंट बताया है। BJP ने कहा कि ये सिर्फ सस्ती राजनीती के जरिए पब्लिसिटी पाने का ट्रिक है और अगर विधायक जी को नोटों की गड्डियों को सदन के अंदर लहराना ही था तो उन्हें स्टिंग का वीडियो भी पेश करना चाहिए। 
BJP ने आप की सरकार पर निशाना साधते हुए कि आम आदमी पार्टी की सरकार जो कई मामलों में घिरी हुई है, वो अपने आप को बचाने में जुटी हैं। केजरीवाल की सरकार लोगों का ध्यान अहम मुद्दों से भटकाकर इस तरह के चीज़ों में व्यस्त रखना चाहती है। BJP ने आगे कहा कि जनता आप सरकार के सच को जानती है और अब कोई इनके नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाला है।

BJP ने यमुना में प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया 

इन सबके साथ ही , बीजेपी (BJP) विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में यमुना में प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया और इसे लेकर जमकर हंगामा भी किया। बता दे कि विधायक वेल तक पहुंच गए, जिसके बाद बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी और विधायक OP शर्मा को मार्शल आउट किया गया। हालाँकि विधानसभा के बाहर भी बीजेपी के सभी विधायकों ने यमुना के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। 

Tags: