गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

महिला इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ, महिला प्रीमियर लीग के नाम से ही पहचानी जाएगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गयी लगाई गयीं बोली से 4669.99 करोड़ तक का फंड क्रिकेट आयोजना के लिए कमाया है।
By: Tulsi Tiwari
| 25 Jan, 2023 4:53 pm

खास बातें
  • BCCI (Board For Control Of Cricket)
  • महिला इंडियन प्रीमियर लीग अब सिर्फ, महिला प्रीमियर लीग के नाम से ही पहचानी जाएगी
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गयी लगाई गयीं बोली से 4669.99 करोड़ तक का फंड क्रिकेट आयोजना के लिए कमाया है

BCCI (Board For Control Of Cricket), देश में हो रहे क्रिकेट खेल को संचालन में, और व्यवस्थित रखने वाला संगठन है। खेल समरोह कराना, खिलाडियों के खर्चे और उनकी ज़रूरतों का हिसाब रखना इस संगठन के सहयोग से होता है। अब महिला इंडियन प्रीमियर लीग अब सिर्फ, महिला प्रीमियर लीग के नाम से ही पहचानी जाएगी (WPL) इसकी घोषणा बुद्धवार को ही हुई। जिसमे 5 मताधिकारियों (Franchise) ने WPL की नीलामी में लगाई अपनी-अपनी बोली। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गयी लगाई गयीं बोली से 4669.99 करोड़ तक का फंड क्रिकेट आयोजना के लिए कमाया है। बुद्धवार को ही मुंबई में WPL की नीलामी हुई, इस नीलामी में 5 टीमों ने अपनी महिला खिलाडियों को क्रिकेट में उतारने का साहस दिखाया है और WPL के ओनरशिप राइट्स प्राप्त कर लिए है। WPL का पहला सीजन इसी साल 2023 में खेला जाएगा। वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में अहमदाबाद, मुंबई, बैंगोलर, दिल्ली और लखनऊ की टीमें खेलती नजर आएंगी। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल के नाम का खुलासा करते हुए ट्विट किया और ओनरशिप राइट्स प्राप्त 5 टीमों के नामों की लिस्ट भी साझा की है। बीसीसीआई सचिव की मानें तो इससे अब महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। 

Tags: