BCCI (Board For Control Of Cricket), देश में हो रहे क्रिकेट खेल को संचालन में, और व्यवस्थित रखने वाला संगठन है। खेल समरोह कराना, खिलाडियों के खर्चे और उनकी ज़रूरतों का हिसाब रखना इस संगठन के सहयोग से होता है। अब महिला इंडियन प्रीमियर लीग अब सिर्फ, महिला प्रीमियर लीग के नाम से ही पहचानी जाएगी (WPL) इसकी घोषणा बुद्धवार को ही हुई। जिसमे 5 मताधिकारियों (Franchise) ने WPL की नीलामी में लगाई अपनी-अपनी बोली।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गयी लगाई गयीं बोली से 4669.99 करोड़ तक का फंड क्रिकेट आयोजना के लिए कमाया है। बुद्धवार को ही मुंबई में WPL की नीलामी हुई, इस नीलामी में 5 टीमों ने अपनी महिला खिलाडियों को क्रिकेट में उतारने का साहस दिखाया है और WPL के ओनरशिप राइट्स प्राप्त कर लिए है। WPL का पहला सीजन इसी साल 2023 में खेला जाएगा। वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में अहमदाबाद, मुंबई, बैंगोलर, दिल्ली और लखनऊ की टीमें खेलती नजर आएंगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने महिला आईपीएल के नाम का खुलासा करते हुए ट्विट किया और ओनरशिप राइट्स प्राप्त 5 टीमों के नामों की लिस्ट भी साझा की है। बीसीसीआई सचिव की मानें तो इससे अब महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।