गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

तीन बार, तीन अलग-अलग शाखाओं में लूट के मामले सामने आए  हैं

नितीश कुमार की सरकार, यानि बिहार में आजकल आए दिन ही बैंक लूट और डकैती की खबरे बहुत सुनने को मिल रहीं हैं
By: Tulsi Tiwari
| 24 Mar, 2023 2:38 pm

खास बातें
  • आए दिन ही बैंक लूट और डकैती की खबरे बहुत सुनने को मिल रहीं हैं
  • तीन बार, तीन अलग-अलग बैंकों में लूट के मामले सामने आए  हैं
  • शुक्रवार को महमद्दा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीणा बैंक की है

नितीश कुमार की सरकार, यानि बिहार में आजकल आए दिन ही बैंक लूट और डकैती की खबरे बहुत सुनने को मिल रहीं हैं। अभी तक इस महीने में तीन बार, तीन अलग-अलग बैंकों में लूट के मामले सामने आए  हैं।

1 मार्च को लूटेरों ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब साढ़े नौ लाख रुपये लुटे थे। दूसरी घटना 15 मार्च को आयी, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की दूसरी शाखा में घटी, जहां से अपराधियों ने 20 लाख रुपये लिए थे। और अब तीसरी घटना शुक्रवार को महमद्दा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीणा बैंक की ही है, जहां से अपराधियों ने करीब 11 लाख रुपये लूट लिए हैं।

बताया जा रहा है कि लूट सुबह 10:05 के करीब हुई थी। अपराधियों की मारपीट के कारण बैंक शाखा प्रबंधक बेहोशी की हालत में है। पता चला है की वे सभी ढोली की तरफ से आये थे। इधर, पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक हुई दो बैंक लूट मामले में एक भी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। 

तीन बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि एक गमछा लपेटे हुए था। सभी की उम्र 23 से 25 साल के बिच बताई जा रही है। अपराधियों ने बैंक के अंदर घुसते ही बैंक कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने बैंक से करीब 11 लाख रुपये लूट लिए।

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी अपने साथ ही ले गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ डीएसपी और एसपी भी पहुंच गए।

Tags: