गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

CP के इनर सर्किल में F-Block, First Floor  Suncity Hotel  And Club में लगी भीषन आग

भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ हादसा, CP के इनर सर्किल में F-Block, First Floor  Suncity Hotel  And Club में लगी भीषड़ आग
By: MGB Desk
| 21 Jan, 2023 4:00 pm

खास बातें
  • सुबह 8:52 के करीब, पुलिस को खबर मिली
  • CP के इनर सर्किल में F-Block, First Floor  Suncity Hotel  And Club में लगी भीषड़ आग
  • 10 :45 पर आग क़ाबू में आयी
  • सबको सही सलामत बहार निकाल लिया गया था

भारत की राजधानी दिल्ली, जो हमको ही नहीं बल्कि, विदेशियों को भी प्रभावित कर देने वाली जगहों में से एक है। जहाँ से हर जगह को आसानी से साधन मौजूद हैं। जहाँ से पहाड़ी इलाके और आकर्षित स्थलों जैसे चंडीगढ़, जयपुर आदि की दुरी भी पास लगती है, जो हमे आए दिन ही छुट्टी लेने पर मजबूर कर ही देती है।  खाने से लेकर पहनने तक यहाँ का सब कुछ ही विख्यात है। दिल्ली, एक तरह से हर जगह जाने के लिए उत्तम स्टेशन है।

Cannaught Place (CP), जो दिल्ली का मुख्य और चर्चित स्थल है। सुबह 8:52 के करीब, पुलिस को खबर मिली की CP के इनर सर्किल में F-Block, First Floor  Suncity Hotel  And Club में लगी भीषड़ आग। आग की शुरआत होटल के रसोई से हुई और पुरे फर्स्ट फ्लोर में फ़ैल गयी जिसे बुझाने के लिए 8 दमकल के वाहन भेजे गए और बताया गया की 10 :45 पर आग क़ाबू में आयी। अच्छी बात  है की हादसे में किसी को हानि नहीं हुई है, सबको सही सलामत बहार निकाल लिया गया था।

ऐसा ही एक और हादसा, CP में दूसरे रेस्टोरेंट में 2022 को देखा गया था, जो CP के आउटर सर्किल में था। वहां भी किसी जान का त्याग नहीं हुआ था। वहीं दूसरी तरफ, जनवरी 16 को भी दिल्ली के शकरपुर में हुआ था जहाँ 8 दमकल वाहन आग सिमटाने पहुँचे थे।      

  

Tags: