कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के पुराने बयान को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने संसद में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी, तब मीडिया कहां था? रेणुका ने मंगलवार को एक ट्वीट करके यह बात कही।
तीन-चार साल पहले की सांसद बैठक में पीएम मोदी के मुख से निकले संवाद को मान की हानि बताते हुए कांग्रेस लीडर रेणुका ने यह बयान सोशल मीडिया पर कहा की उन्हें सूपनखा बोला गया था। पर पूरी जनता का मानना है की, मोदी ने रेणुका जी को कभी सूपनखा कहा ही नहीं था तो किस आधार पर वो ये बोल रहीं हैं। संवाद का आधारिक वीडियो दिखते हुए रेणुका चौधरी ने लिखा की "मुझे सबके सामने सूपनखा कहा गया अब मैं पीएम मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करुँगी, देखते है अदालतें अब कितनी तेज़ काम करती है।"
जबकि मोदी जी ने यह बात कही थी कि "रेणुका जी को कुछ मत कहिए, रामायण सीरियल खत्म होने के बाद अब ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।" रेणुका का यह बयान तब आया है, जब 2019 के मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा और जुर्माना लगाया था। रेणुका ने अपने ट्वीट में वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।