गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के पुराने बयान को लेकर सवाल पूछा

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के पुराने बयान को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने संसद में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी, तब मीडिया कहां था? रेणुका ने मंगलवार को एक ट्वीट करके यह बात कही
By: Tulsi Tiwari
| 24 Mar, 2023 12:43 pm

खास बातें
  • पीएम मोदी ने संसद में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी
  • तब मीडिया कहां था? रेणुका ने मंगलवार को एक ट्वीट करके यह बात कही

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी के पुराने बयान को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने संसद में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी, तब मीडिया कहां था? रेणुका ने मंगलवार को एक ट्वीट करके यह बात कही।

तीन-चार साल पहले की सांसद बैठक में पीएम मोदी के मुख से निकले संवाद को मान की हानि बताते हुए कांग्रेस लीडर रेणुका ने यह बयान सोशल मीडिया पर कहा की उन्हें सूपनखा बोला गया था। पर पूरी जनता का मानना है की, मोदी ने रेणुका जी को कभी सूपनखा कहा ही नहीं था तो किस आधार पर वो ये बोल रहीं हैं। संवाद का आधारिक वीडियो दिखते हुए रेणुका चौधरी ने लिखा की "मुझे सबके सामने सूपनखा कहा गया अब मैं पीएम मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करुँगी, देखते है अदालतें अब कितनी तेज़ काम करती है।" 

जबकि मोदी जी ने यह बात कही थी कि "रेणुका जी को कुछ मत कहिए, रामायण सीरियल खत्म होने के बाद अब ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।" रेणुका का यह बयान तब आया है, जब 2019 के मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा और जुर्माना लगाया था। रेणुका ने अपने ट्वीट में वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
 

Tags: