कल के दिन, फ़िल्मी परदे पर एक बार फिर उतरी "तीन की तिगड़ी", आप सोच रहे होंगे हम फिर हेरा फेरी की तिगड़ी की बात करने जा रहे, नहीं उस मूवी को आने में अभी काफी समय बाकि है, हम यहाँ एक वैसी ही अद्भुत तिगड़ी की बात कर रहे जिसका तीसरा पार्ट परदे पर चुका है। लोगों में बहुत उत्सुकता है इस भाग को देखने के लिए, क्योंकि पहले के दो भाग भी हास्य से भरे थे, जिसने लोगों को खूब हसाया।
28 सितम्बर 23, को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गयी है "फुकरे 3" जिसने हर बार की तरह लोगो का दिल जीत लिया है। पहले दिन ही फुकरे तीन ने 8 से 9 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी इसबार भी 'फुकरे 3' की कहानी में किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
इसी बीच सिर्फ फुकरे ही नहीं, साउथ की कई फ़िल्में रिलीज़ हुई जैसे "द वैक्सीन वॉर" डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी गुरुवार को रिलीज हुई। पर, सबसे ज़्यदा फुकरे ३ को ही पसंद किया जा रहा है। फिल्म को हर तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं लेकिन, दर्शकों में इसकी क्रेजी कॉमेडी को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स है। जनता के वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म वीकेंड में अच्छी ग्रोथ करेगी, ये अनुमान लगया जा सकता है।