गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

'क्रिकेट थाला', भारतीय खिलाडियों से मिलने पहुंचे

भारतीय खिलाडियों से मिलने रांची के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे। सभी खिलाडियों से उन्होंने बातें की, मुलाक़ात की
By: Tulsi Tiwari
| 27 Jan, 2023 3:17 pm

खास बातें
  • IPL T20 2023, 27 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा 
  • भारतीय खिलाडियों से मिलने झारखंड के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे
  • इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
  • सभी खिलाडियों से उन्होंने बातें की, मुलाक़ात की, खिलाडियों से ठिठोलियां करते भी नज़र आए

जैसा की आप सब जानते ही हैं की, इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अगस्त 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। 2019 में, भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी क्रिकेट मैच सेमि-फाइनल वर्ल्ड कप खेला था। तब से उन्होंने हर तरह के क्रिकेट प्रारूप (Formats) से अपने आप को निलंबित कर लिया था। उन्होंने क्रिकेट के द्वारा अपने भारत को हर उच्चाइयों तक पहुंचाया है इसके गवाह हम सब भी हैं। पूरा भारत और BCCI (Board Of Control For Cricket In India) भी अपने पूर्व कप्तान धोनी पर गर्व करता हैं।

इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni भारतीय खिलाडियों से मिलने रांची के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे। IPL T20 2023, 27 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। आगमन से एक दिन पहले ही खिलाडियों को खेल खेलने का तरीका और आशीर्वाद मिल गया है। धोनी इंडियन खिलाडियों के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

हार्दिक पंडया, ईशान किशन जो अभी रांची से ही निकले हुए नए विकेटकीपर हैं,और भी सभी खिलाडियों से उन्होंने बातें की, मुलाक़ात की। ब्लू इंडिया की जर्सी में वो लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। नारियल पानी के घुट लेते हुए वह, खिलाडियों से ठिठोलियां करते भी नज़र आए। उनके करीबी हार्दिक पंडया से उन्होंने देर तक बातें की। जब भी रांची में मैच होता है वह खिलाडियों से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, उनका घर रांची में होने के कारण वह हर बार खिलाडियों से मिलने आते हैं। बता दें की, जैसा की उन्होंने कहा था धोनी भी IPL में नज़र आएंगे। T20 सीरीज का पहला मैच रांची में ही होगा।  

 

Tags: