गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

कोर्ट का अतीक अहमद पर बड़ा फैसला

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया
By: Tulsi Tiwari
| 28 Mar, 2023 4:16 pm

खास बातें
  • 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया
  • उम्रकैद की सजा सुनाई है

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था। उमेश का 28 फरवरी 2006 को अपहरण हो गया था। इसका आरोप भी अतीक अहमद और उसके साथियों पर लगा था। आज कोर्ट ने हत्यारे अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

क़ानून के इस फैसले पर खुश होकर उमेश पाल की माँ ने यहाँ बयान दिया की,"मेरा बेटा कलम की लड़ाई लड़ता रहा और आखिरी में मारा गया पर अभी और भी फैसले अतीक अहमद को लेकर बाकी है"। यह फैसला कोर्ट ने उमेश पाल के अपहरण के मामले में लगाए, बाकि अभी हत्या पर फैसला होना बाकी है। यह फैसला इसलिए भी ज़रूरी था, क्योकिं उमेश ने खुद अतीक पर आरोप लगया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी थी। 

उमेश पाल सपा विधायक पूजा पाल के भाई हैं। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण करने वालों ने उन्हें राजू पाल हत्याकांड में गवाही न देने के लिए कहा था। धमकियों से न डरते हुए, उन्हें जनता को सच बताना सही लगा और उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी थी, जिसकी वजह से उन्हें गायब कराया गया और तीन दिन बाद उनकी हत्या कर दी गयी। 

  

Tags: