गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को

शादी के लिए गुरुग्राम के एंबियंस आइलैंड स्थित ए डॉट बाई जीएनएच को संरक्षित (रिज़र्व) किया गया है
By: Tulsi Tiwari
| 24 Mar, 2023 11:39 am

खास बातें
  • मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च होने जारही है
  • शादी एंबियंस आइलैंड स्थित ए डॉट बाई जीएनएच में है

बीएसपी (बहुजन समाजवादी पार्टी) अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च होने जारही है। शादी के लिए गुरुग्राम के एंबियंस आइलैंड स्थित ए डॉट बाई जीएनएच को संरक्षित (रिज़र्व) किया गया है। बीएसपी के ही वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ जो मायावती के काफी करीबी बताए जाते है, उनकी बेटी प्रज्ञा की शादी आकाश से तय की गयी है। इसका न्योता बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भेजा गया है लेकिन अन्य दलों को अभी तक बुलाए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। 

मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और पार्टी के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की शादी तारीख़ 26 मार्च को होनी है, वहीँ 28 मार्च को नोएडा में रिसेप्शन भी होना है। न्योता देने के लिए कार्ड का लेआउट भी त्यार हो चूका है। कार्ड में लिखावट बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ से करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, हर जिले से बसपा के 25 वरिष्ठ और समर्पित सदस्यों को ही शादी में आमंत्रित किया जाएगा। शादी में माफिया से नेता बने और उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से पूर्व लोकसभा सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी सादर आमंत्रित किया गया है। 

अशोक सिद्धार्थ 2008 में बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। बीएसपी के कई बड़े पदों पर उनका तबादला हो चूका है। साथ ही, अशोक सिद्धार्थ राज्यसभा के सांसद रहे, एमएलसी भी रहे। प्रज्ञा, जो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमडी की पढ़ाई कर रही हैं और हालही में उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा भी दिया है। 
 

Tags: