गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

चेतन भगत की किताब 'फाइव पाइंट समवन'

'3 इडियट्‌स' के जरिये हिरानी ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली, पैरेंट्‌स का बच्चों पर कुछ बनने का दबाव और किताबी ज्ञान की उपयोगिता पर मनोरंजक तरीके से सवाल उठाए हैं
By: Tulsi Tiwari
| 25 Mar, 2023 1:14 pm

खास बातें
  • 'फाइव पाइंट समवन'
  • सीक्वल की शुरुआत

चेतन भगत की किताब 'फाइव पाइंट समवन' से प्रेरित फिल्म '3 इडियट्‌स' के जरिये हिरानी ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली, पैरेंट्‌स का बच्चों पर कुछ बनने का दबाव और किताबी ज्ञान की उपयोगिता पर मनोरंजक तरीके से सवाल उठाए हैं। हर विद्यार्थी एक न एक बार यह सोचता है कि जो वो पढ़ रहा है, उसकी क्या उसके जीवन में उपयोगिता है भी ? 

कहानी के मुख्य कलाकार आमिर ख़ान, करीना कपूर, आर माधवन, शर्मन जोशी, बोमन इरानी और ओमी वैद्य, जिनके अद्भुत अभिनय ने दर्शकों को कहानी से बांध कर रख दिया था। करीना ने प्रिया का किरदार, आमिर खान ने रेंचो का, आर माधवन ने फरहान का और शरमन जोशी ने राजू का किरदार बेहतरीन निभाया था, जैसे की ये सच्ची कहानी हो। उन तीनों की दोस्ती ऐसी थी जैसे, एक के बिना दूसरा नहीं। और फिर वायरस को कैसे भूल सकते है, बोमन ईरानी की एक्टिंग ने सबको खुब हसाया। 

सोशल मीडिया के ज़रिये, पता चला है की शायद 3 इडियट का सीक्वल या दूसरा भाग बनने की त्यारी हो रही ही। पर, शायद करीना कपूर, बोमन ईरानी, मोना सिंह और ओमी वैद्य के बिना। करीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर ये कहते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमे वो आमिर ख़ान, आर माधवन, शर्मन जोशी को उनके बिना ही सीक्वल की शुरुआत कर देने के लिए दोष दे रही हैं और कह रही की,"मेरे बिना उन्होंने मूवी का अगला पार्ट बनाने का भी कैसे सोचा।" 

सिर्फ करीना ने नहीं, बल्कि तीनो तिगड़ी के अलावा सारे ही मूवी के एक्टर्स जैसे बोमन ईरानी, मोना सिंह और जावेद जाफरी ने भी कुछ इसी तरह के वीडियो शेयर किये हैं। बोमन ने ये कहते हुए कल वीडियो शेयर किया की "वायरस के बिना क्या मज़ा आएगा और कैसे" ईरानी ने भी कहा की मुझे इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। 

बहुत से लोगों का मानना है की, शायद ऐसे वीडियो प्रमोशन या ब्रांड बिल्डिंग के लिए बना रहे हैं। पर ये सच भी हो सकता है की, मूवी की त्यारी उनके बिना ही करने का इंतेज़ाम हो या सभी लोगो को बाद में सीक्वल के बारे में बताकर चौकाने का इरादा हो। 


  

Tags: