चेतन भगत की किताब 'फाइव पाइंट समवन' से प्रेरित फिल्म '3 इडियट्स' के जरिये हिरानी ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली, पैरेंट्स का बच्चों पर कुछ बनने का दबाव और किताबी ज्ञान की उपयोगिता पर मनोरंजक तरीके से सवाल उठाए हैं। हर विद्यार्थी एक न एक बार यह सोचता है कि जो वो पढ़ रहा है, उसकी क्या उसके जीवन में उपयोगिता है भी ?
कहानी के मुख्य कलाकार आमिर ख़ान, करीना कपूर, आर माधवन, शर्मन जोशी, बोमन इरानी और ओमी वैद्य, जिनके अद्भुत अभिनय ने दर्शकों को कहानी से बांध कर रख दिया था। करीना ने प्रिया का किरदार, आमिर खान ने रेंचो का, आर माधवन ने फरहान का और शरमन जोशी ने राजू का किरदार बेहतरीन निभाया था, जैसे की ये सच्ची कहानी हो। उन तीनों की दोस्ती ऐसी थी जैसे, एक के बिना दूसरा नहीं। और फिर वायरस को कैसे भूल सकते है, बोमन ईरानी की एक्टिंग ने सबको खुब हसाया।
सोशल मीडिया के ज़रिये, पता चला है की शायद 3 इडियट का सीक्वल या दूसरा भाग बनने की त्यारी हो रही ही। पर, शायद करीना कपूर, बोमन ईरानी, मोना सिंह और ओमी वैद्य के बिना। करीना ने अपने इंस्टा हैंडल पर ये कहते हुए एक वीडियो साझा किया जिसमे वो आमिर ख़ान, आर माधवन, शर्मन जोशी को उनके बिना ही सीक्वल की शुरुआत कर देने के लिए दोष दे रही हैं और कह रही की,"मेरे बिना उन्होंने मूवी का अगला पार्ट बनाने का भी कैसे सोचा।"
सिर्फ करीना ने नहीं, बल्कि तीनो तिगड़ी के अलावा सारे ही मूवी के एक्टर्स जैसे बोमन ईरानी, मोना सिंह और जावेद जाफरी ने भी कुछ इसी तरह के वीडियो शेयर किये हैं। बोमन ने ये कहते हुए कल वीडियो शेयर किया की "वायरस के बिना क्या मज़ा आएगा और कैसे" ईरानी ने भी कहा की मुझे इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया।
बहुत से लोगों का मानना है की, शायद ऐसे वीडियो प्रमोशन या ब्रांड बिल्डिंग के लिए बना रहे हैं। पर ये सच भी हो सकता है की, मूवी की त्यारी उनके बिना ही करने का इंतेज़ाम हो या सभी लोगो को बाद में सीक्वल के बारे में बताकर चौकाने का इरादा हो।