BCCI domestic क्रिकेट में एक नया नियम लाने की तैयारी में है। इस नियम को "impact player rule " के नाम से जाना जा सकता है। ख़बरों के अनुसार BCCI 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी" से इस नियम को लागू कर सकता है।
इस नियम के अनुसार अब एक मैच में 11 की बजाय 15 प्लेयर्स खेलने योग्य होंगे। मैच के दौरान प्लेइंग-11 में से किसी एक खिलाड़ी को बदला जा सकेगा लेकिन इसके लिए टीम को टॉस के समय ही 11 खिलाड़ियों के साथ -साथ 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों के भी नाम देने होंगे। इन 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों में से ही किसी एक का उपयोग "इंपैक्ट प्लेयर" के रूप में किया जा सकेगा।
आपको बता दे की जो भी प्लेयर को बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, वही मैच खेलेगा। प्लेइंग-11 से बाहर किया गया खिलाड़ी फिर मैच में वापस नहीं लाया जा सकेगा। ना ही बाहर किये गए खिलाड़ी से फील्डिंग करवाई जा सकेगी और न ही उनका इस्तेमाल ब्रेक के दौरान किया जा सकेगा। इस नियम के इस्तेमाल के दौरान टीम ,कप्तान और मैनेजमेंट को एक खास बात याद रखनी होगी। उन्हें 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम का इस्तेमाल करने से पहले फील्ड अंपायर या फोर्थ अंपायर को बताना पड़ेगा।
साथ ही इस नियम के अनुसार मैच में दोनों टीमें पारी के 14वें ओवर से पहले 'इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल कर सकेंगी। इसके बाद ये नियम इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इम्पैक्ट प्लेयर रूल से टीमों को एक फायदा जरूर मिलेगा। यदि 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर कोई भी टीम किसी बॉलर को शामिल करती है, तो वो गेंदबाज़ अपने पूरे 4 ओवर की ही गेंदबाजी करेगा। बाहर किए गए बॉलर ने कितने ओवर की गेंदबाज़ी की है इसका असर उस "इम्पैक्ट प्लेयर" पर नहीं पड़ेगा।
घरेलू क्रिकेट में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम की टेस्टिंग होने के बाद इसका इस्तेमाल अगले साल होने वाली IPL 2023 सीजन में भी किया जा सकता है। बता दें कि यह नियम बिग बैश लीग यानि BBL में भी इस्तेमाल होता है। बिग बैश में यह नियम 'एक्स फैक्टर' के नाम से लागू है। हालाँकि BBL में 15 की बजाय 13 प्लेयर को ही खेलने के लिए अनुमति दी जाती है।
SUBSTITUTE प्लेयर का कांसेप्ट कई अन्य खेल जैसे की फुटबॉल, रग्बी , बास्केटबॉल में पहले से ही इस्तेमाल किया जाता है। और अब इसका यूज़ क्रिकेट में भी किया जायेगा।
बीसीसीआई ने सभी राज्यों को एक सर्कुलर भेज दिया है जिसमे कहा गया है की 'टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अब कुछ नया लाने की तैयारी है। इसके जरिए फैन्स के साथ प्लेयर्स और टीमों के लिए भी टी20 फॉर्मेट और ज्यादा रोचक और आकर्षक बनाया जा सकेगा।