KGF से अपने आप को पैन इंडिया स्टार साबित कर चुके अभिनेता यश इन दिनों काफी डिमांड में है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह इनके ही चर्चे है और हर कोई इन्हे ही अपनी फिल्म में लेना चाहता है। बॉक्स ऑफिस पर KGF chapter 2 की ताबड़तोड़ कमाई ने यश को बुलंदियों पर पंहुचा दिया। उनके फैंस अब KGF chapter 3 का wait कर रहे है। यश के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। KGF chapter 3 के अलावा यश एक और हाई बजट फिल्म में नज़र आ सकते है।
जी हाँ, रिपोर्ट्स की माने तो KGF के रॉकी भाई यानि की यश, साउथ के जाने-माने निर्देशक एस. शंकर के साथ एक मेगा बजट फिल्म करने जा रहे है। ये फिल्म एक हिस्टॉरिकल वॉर ड्रामा होंगी जिसका बजट करीब एक हज़ार…