60 और 70 के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए जानी जानेवाली veteran एक्ट्रेस आशा पारेख हाल ही में एक फिल्म फेस्टिवल में शिरकत हुई थी। गोवा में हुए 53rd इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया को अटेंड करते हुए आशा पारेख ने बहुत से मुद्दों पर अपनी भावनाए और विचार व्यक्त किये।