एमसीडी चुनाव थोड़ा अलग क्यों है? 2017 में दिल्ली नगर निगम तीन हिस्सों में बंटा हुआ था और तब 270 वार्डों पर चुनाव हुआ था. लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने परिसीमन कर दिल्ली नगर निगम के तीनों हिस्सों को मिलाकर एक, और वार्डों की संख्या घटाकर 270 से 250 कर दी है