हेल्थकेयर सेक्टर बीते कुछ वर्षों से हैकर्स के निशाने पर है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा सायबर अटैक भारत के हेल्थकेयर सिस्टम पर ही किए जाते हैं। साइबर सिक्युरिटी फर्म इंडसफेस की इसी माह आई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के हेल्थकेयर सेक्टर पर हर महीने 2.78 लाख के लगभग हमले होते हैं।