पूरे देश में जियो की सेवाएं हुई ठप, कॉल और मैसेज करने में दिक्कतें | Jio Sim Calls & SMS बंद Network
29 Nov, 2022 5:30 pm
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की सेवाएं आज सुबह अचानक ठप हो गईं। सुबह से ही कई यूजर्स को कॉलिंग करने, कॉल रिसीव करने और मैसज सेंड करने में भी दिक्कत आ रही है। हालांकि, इन सबके बीच यूजर्स मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।