गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Viral Girl कौन है?| Mera Dil Ye Pukare Aaja | Pakistani Girl Dance Video | Pakistani Tiktoker Ayesha

23 Nov, 2022 11:52 am

जब भी शादी और इसके functions की बात होती है तो उस में होनेवाले डांस का जिक्र जरूर होता है। शादियों में डांस करना किसे पसंद नहीं है। किसी को डांस आये या नहीं लेकिन वो फिर भी दिल खोलकर शादी में नाचता है। और कुछ तो इन डांस से social मीडिया स्टार भी बन जाते है। कुछ ऐसा ही अभी हाल में हुआ है। इन दिनों एक लड़की की शादी में किये गए डांस की वीडियो काफी वायरल हो रही है।


Tags:

अन्य वीडिओ

और देखें