जब भी शादी और इसके functions की बात होती है तो उस में होनेवाले डांस का जिक्र जरूर होता है। शादियों में डांस करना किसे पसंद नहीं है। किसी को डांस आये या नहीं लेकिन वो फिर भी दिल खोलकर शादी में नाचता है। और कुछ तो इन डांस से social मीडिया स्टार भी बन जाते है। कुछ ऐसा ही अभी हाल में हुआ है। इन दिनों एक लड़की की शादी में किये गए डांस की वीडियो काफी वायरल हो रही है।