इंडिया के controversial रियलिटी शो "bigg boss " का 16th सीजन अभी चल रहा है। आये दिन घर के सदस्यों के बीच झगड़े और बवाल होते रहते है। साथ ही हमे शो में बने couples के बीच romantic मोमेंट्स भी देखने को मिलते है। इस सीजन के एक कपल जो लोगों को काफी पसंद आ रहे है वो है गौतम विग और सौंदर्य शर्मा की। हालांकि ऐसी खबरे आ रही है की ये जोड़ी अब टूट सकती है।