मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायएंगल या ब्लैकमेलिंग? लॉकडाउन के बाद से वैशाली मुंबई में न रहकर इंदौर में ही क्यों रह रही थी? ऐसे ही कुछ सवाल हर किसी के जहन में उठ रही इनमें से कुछ सवालों के जवाब एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में दे भी दिए हैं। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।