Under National Education Policy , छात्रों को एक ही समय में दो regular degree हासिल करने की अनुमति
10 Oct, 2022 6:49 pm
UGC ने एक साथ दो डिग्री को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। हाल ही में UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने UGC में एक साथ दो डिग्रीओं को लेकर घोषणा की है। कि स्टूडेंट्स अब एक साथ दो डिग्री ले सकते हैं। ये डिग्री कैसे मिलेगी क्या-क्या नियम होंगे?