Liver Cirrhosis क्या है? इसमें असरदार है ये घरेलू उपाय लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। अगर लिवर में किसी तरह की प्रॉब्लम हो जाए तो वह पूरे शरीर पर असर कर सकती है। लिवर शरीर में मौजूद गंदगी को बाहर करता है। ऐसे में किसी को लिवर सिरोसिस की समस्या हो जाए तो उसके शरीर में कई तरह की परेशानियां जन्म ले लेती है। यह बीमारी लीवर से जुड़ा एक क्रोनिक डिजीज है, जो तुरंत नहीं पनपता है। इस बीमारी की शुरुआत लीवर में फैट जमा होने से होती है। लिवर सिरोसिस होने का मुख्य कारण मोटापा,डायबिटीज ,दवाईयों का और शराब का अधिक सेवन करना है। सिरोसिस से पहुंचे लिवर के नुकसान को आमतौर पर पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन अगर इसका जल्दी पता लगा लिया जाए और इलाज …