इन दिनों बिहार का बेगूसराय जिला काफी खबरों में बना हुआ है। पहले हिंसा काण्ड को लेकर और अब एक चोरी के वीडियो को लेकर। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। यूँ तो जब भी कोई चोर पकड़ा जाता है तो वो उसे छोड़ने की भीख मांगता है लेकिन इस वीडियो में चोर उसे "ना छोड़ने" की मिन्नते कर रहा है। दरअसल ये वीडियो चलती ट्रेन का है। इस वीडियो में दिखने वाला आदमी चोर है। चलिए आपको पूरा मामला बताते है। दरअसल ये चोर जब ट्रेन चलने वाली होती थी तब ट्रेन में बैठे यात्रियों का मोबाइल झपट कर भागता था। कुछ ऐसा ही वो और उसका साथी इस बार भी कर रहे थे। वीडियो में दिखाई दे रहे चोर ने ट्रेन में बैठे यात्री सत्यम कुमार का मोबाइल छीनकर अपने…