दिवाली के बाद हर साल देश की राजधानी दिल्ली पटाखों और पराली के प्रदूषण के डेडली कॉकटेल से जूझती नज़र आती रही है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ दिवाली के दूसरे दिन ही यानी आज दिल्ली की हवा इतनी साफ हो गई की लोगो को अपनी ही आँखों पर भरोसा नहीं हो रहा है आपको बता दे की मौसम के अद्भुत संयोग से हवा की दिशा दिवाली के समय ही बदल गई और पटाखों के प्रदूषण में फसल से जलने वाले धुएं का कॉकटेल नहीं बन पाया.