गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

फिल्मों से प्रेरित रियल क्राइम| Bollywood Films That Inspired People To Commit Crimes in Real Life

19 Nov, 2022 6:23 pm

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में बनी हैं। इस केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या को बढ़ते झगड़ों के चलते कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर , एक-एक करके जंगल में फेंक दिए । जब पुलिस ने आरोपी आफताब से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने इंग्लिश टीवी सीरीज डेक्स्टर देखकर इस जुर्म को अंजाम दिया। ताजूब की बात है न , की कोई कैसे entertainment purpose के लिए बनाये गए series या film से inspire होकर क्राइम कर लेता है। लेकिन सच्चाई यही है। और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार लोगों ने किसी फिल्म को देखकर दिल दहला देने वाले अपराध को अंजाम दिया है ।


Tags:

अन्य वीडिओ

और देखें