श्रद्धा वॉकर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में बनी हैं। इस केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या को बढ़ते झगड़ों के चलते कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर , एक-एक करके जंगल में फेंक दिए । जब पुलिस ने आरोपी आफताब से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने इंग्लिश टीवी सीरीज डेक्स्टर देखकर इस जुर्म को अंजाम दिया। ताजूब की बात है न , की कोई कैसे entertainment purpose के लिए बनाये गए series या film से inspire होकर क्राइम कर लेता है। लेकिन सच्चाई यही है। और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार लोगों ने किसी फिल्म को देखकर दिल दहला देने वाले अपराध को अंजाम दिया है ।