गैंगस्टर लखबीर लांडा की धमकी के बाद दिल्ली स्पेशल सेल के 3 अधिकारियों को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, सांसदों ने किया स्वागत महाराष्ट्र सरकार ने इंटर कास्ट और इंटर रिलीजन विवाह के मुद्दों को निपटाने के लिए कमेटी बनाई तेलंगाना: कांग्रेस अध्यक्ष की हैदराबाद कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन की अपील, कई नेता गिरफ्तार संसद में रणनीति को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के के कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक होगी गुजरात में AAP के 5 विधायकों के साथ ईशुदान गढ़वी दिल्ली पहुंचे मैरिटल रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा BRS बनने के बाद आज दिल्ली में होगा कार्यालय का उद्घाटन, KCR- के कविता रहेंगे मौजूद भारत-चीन तनाव पर बोला अमेरिका- राहत की बात कि दोनों पक्ष पीछे हट गए असम: गुवाहाटी में पुलिस ने 14 करोड़ की ड्रग्स जब्त की

Ramsetu Trailer Review Reaction | Akshay kumar | Ramsetu Trailer Public Review | Public Reaction

17 Oct, 2022 4:26 pm

 

श्रीराम के लाखों मंदिर पर सेतु सिर्फ एक' . ये दमदार डायलाग है फिल्म राम सेतु का। मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को अक्षय कुमार की much awaited फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ था तब दर्शक थोड़े निराश जरूर हुए थे लेकिन अब ट्रेलर देखकर क्या है उनका रिएक्शन ये हम आपको बताने जा रहे है।
 


Tags:

अन्य वीडिओ

और देखें