श्रीराम के लाखों मंदिर पर सेतु सिर्फ एक' . ये दमदार डायलाग है फिल्म राम सेतु का। मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को अक्षय कुमार की much awaited फिल्म राम सेतु का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर जब रिलीज हुआ था तब दर्शक थोड़े निराश जरूर हुए थे लेकिन अब ट्रेलर देखकर क्या है उनका रिएक्शन ये हम आपको बताने जा रहे है।