मुलायम सिंह यादव एक ऐसा नाम है जिसके बिना देश की खासकर उत्तर प्रदेश की राजनीति अधूरी है। साधारण भाषा में कहें तो 5 फुट 3 ईंच के मुलायम सिंह का राजनीति और समाज में कद बहुत बड़ा है। भले ही सिंह की शुरुआत पहलवानी के साथ हुई हो लेकिन राजनीति में जब उन्होंने कदम रखा तो फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। कई बाधाएं और असफलताएं भी उनकी राह में आई, लेकिन वे हर हाल में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहे।