PM मोदी ने गुजरात दौरे पर मुलायम सिंह यादव का किया जिक्र PM ने कहा मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए बड़ी क्षति 'मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि' -PM Modi Slug - "मुलायम सिंह के साथ मेरा विशेष नाता रहा है" - PM MODI PM ने कहा हम दोनों एक दूसरे के प्रति अपने पन का भाव अनुभव करते थे "नेता जी ने कहा था 2019 में मोदी जी फिर से चुनकर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे"- PM मोदी PM ने कहा, उनका कितना बड़ा दिल होगा, जब तक जीवित रहे, मुझे आशीर्वाद मिलता रहा