दिसंबर 1991 में भाजपा ने किया था जब उन्होंने कन्याकुमारी से 'एकता यात्रा' की शुरुआत की थी, जो कई राज्यों से होते हुए कश्मीर पहुंची थी। इस यात्रा में उस वक़्त मुरली मनोहर जोशी के साथ देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे। इस यात्रा का उद्देश्य था की उस वक़्त कश्मीर घाटी में बढ़ते आतंकी घटनाओ को और आतंकवादियों को चुनौती देकर वहाँ की धरती पर भारत का झंडा (फहराया जाए) फहराना । और ऐसा हुआ भी।