इंडिया को 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की खूबसूरती और स्टाइल के लाखों -करोड़ो दीवाने है। न जाने कितने नौजवान उनसे मन ही मन प्यार करते है। लेकिन अब उनके इन चाहनेवालों का दिल टूट सकता है क्यूंकि खबरे ऐसी आ रही कि मानुषी अब सिंगल नहीं है। जी हां ,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानुषी एक बिजनेसमैन को डेट कर रही है।