गृह मंत्री Amit Shah के दौरे से पहले J&K में बड़ी वारदात | DGP जेल HK लोहिया की हत्या के पीछे कौन?
05 Oct, 2022 11:09 am
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई है रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन PAFF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसको लेकर एक कथित लेटर भी सामने आया है. यह लेटर PAFF ने सोशल मीडिया पर जारी किया है