देश में पिछले कुछ महीनो से लम्पी वायरस की वजह से सैंकड़ों पशुओं की मौत हो चुकी है जिनमें से ज्यादातर संख्या गायों की हैं। क्या है लंपी स्किन डिजीज, ये वायरस कितना खतरनाक है।
देश के कई राज्यों में लम्पी वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से गुजरात, राजस्थान सहित अनेक राज्यों में हजारों की संख्या में गायों और भैंसों की मौत हो चुकी है। मरने वाले पशुओं में सबसे अधिक संख्या गायों की है। लाम्पी वायरस एक प्रकार का संक्रामक रोग है जो मवेशी जानवरो में तेजी से फैलता है और कमजोर इम्यूनिटी वाले गायों को खासतौर पर प्रभावित करता है।लम्पी वायरस का कोई ठोस इलाज न होने के कारण सिर्फ वैक्सीन के द्वारा ही इस रोग पर नियंत्रण व रोकथाम की जा सकती है। हालांकि पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है की कुछ देशी और आयुर्वेदिक उपायों के माध्यम से लाम्पी वायरस से संक्रमित, गाय…