Kanchan Jariwala | लापता AAP उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया | AAP candidate from Surat (East)
17 Nov, 2022 1:21 pm
आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने भी बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा की | BJP ने हमारे एक उम्मीदवार कंचन जरीवाला को किडनैप कर लिया है. उन्होंने आगे कहा की बीजेपी गुजरात चुनाव हारने के डर से घबरा गई है और वह आप उम्मीदवार को किडनैप करने पर उतर आई है.